videoblogs.com
es

Air India Plane Crash: DNA टेस्ट पर टिकी शव की पहचान, अंतिम संस्कार के लिए रिपोर्ट का इंतजार

Favoritos

newslaundry

This video has been trending in India

#gujarat #ahmedabad #airindiacrash

उदयपुर के शैलीनगर के रहने वाले दो भाई-बहन लंदन घूमने जा रहे थे. लेकिन गुजरात में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे में इनकी मौत हो गई. रविवार 15 जून को दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ अहमदाबाद के थलतेज के शवदाह गृह में किया गया.

संजीव मोदी और श्वेता मोदी के दो ही बच्चे थे और दोनों अब इस दुनिया में नहीं है. संजीव के एक दोस्त यशपाल सिंह कहते हैं, ‘‘समझ ही नहीं आ रहा कि ऐसा हो सकता है.’’

सिंह ने हमें बताया कि दोनों बच्चे लंदन से एमबीए की पढ़ाई कर अपने पिता के मार्बल के कारोबार से जुड़े थे. इनका उदयपुर में मार्बल, आयात-निर्यात का कारोबार है. अभी दोस्तों से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे.

थलतेज के शव दाह गृह में एक शव जल ही रहा था कि दूसरा शव पहुंच गया. रविवार को यह एयर इंडिया विमान हादसे में मारे गए चार लोगों का अंतिम संस्कार हुआ.

बता दें कि अभी तक मृतकों का सरकारी आंकड़ा जारी नहीं हुआ. हालांकि, पुलिस और अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो यह आंकड़ा 270 के आसपास है.

इस बीच डीएनए जांच रिपोर्ट में ही रही देरी के चलते शवों के अंतिम संस्कार के लिए भी परिजनों को इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला यासीन इस्माइल भाई बोरा का भी है. यासीन की पत्नी लंदन जा रही थी. अभी भी वो अपनी पत्नी के डीएनए मैच होने का इंतज़ार कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक कुल 86 शवों का ही डीएनए मैच हो पाया है. सभी मृतकों के डीएनए मैच होकर रिपोर्ट आने में अभी वक्त लगेगा तब तक परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए शव का इंतजार करना होगा.

देखिए ये वीडियो रिपोर्ट.

हमारे नए एनएल सेना प्रोजेक्ट 'ई-वेस्ट का अंडरवर्ल्ड' में सहयोग दें : https://t.co/1Pt5Bbr8xb

न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करें : https://hindi.newslaundry.com/subscription

अन्य सभी अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें न्यूज़लॉन्ड्री एप : https://www.newslaundry.com/download-app

न्यूज़लॉन्ड्री हिंदी के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें :
https://whatsapp.com/channel/0029Va5njAv0LKZLReeKPZ0j

न्यूज़लॉन्ड्री हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं-

व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/K2XFgEKcC0V39FLNGnRPz7
फेसबुक: https://www.facebook.com/NewslaundryHindi
ट्विटर: https://twitter.com/nlhindi
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/newslaundryhindi

Share Video

¿Do you like Air India Plane Crash: DNA टेस्ट पर टिकी शव की पहचान, अंतिम संस्कार के लिए रिपोर्ट का इंतजार? Share it with your people...